Saturday, March 15, 2025
Latest:
Sports

क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे ने कराया जेंडर चेंज:आर्यन से अयाना बना, लिखा- ताकत खो रहा हूं, पर खुशी मिल रही है

Share News

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन (अब अनाया) ने सोमवार को जेंडर चेंज (हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन) का अनुभव साझा किया है। आर्यन ने 11 महीने पहले हार्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी (HRT) कराई थी। 23 साल के आर्यन ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ताकत खो रहा हूं, लेकिन खुशी पा रहा हूं। शरीर बदल रहा है, डिस्फोरिया (अवसाद, खुशी न होना जैसी स्थिति) कम हो रहा है… अभी भी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन हर कदम मुझे अपने जैसा लगता है।’ आर्यन (अनाया) भी क्रिकेटर हैं। वे बाएं हाथ के बल्लेबाज है, जो एक लोकल क्रिकेट क्लब, इस्लाम जिमखाना के लिए क्रिकेट खेलते हैं। वे लीस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए भी काफी रन बना चुके हैं। ECB के नियम से खत्म हुआ करियर इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 20 अक्टूबर को ट्रांसजेंडर विमेंस को महिलाओं के प्रोफेशनल क्रिकेट से बैन कर दिया था। इसके चलते आर्यन (अनाया) अब विमेंस क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस खेल को छोड़ना पड़ेगा, जो मेरा जुनून और मेरा प्यार रहा है। लेकिन यहां मैं एक दर्दनाक वास्तविकता का सामना कर रही हूं। हार्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी (HRT) कराकर एक ट्रांस महिला बनने के बाद मेरे शरीर में बहुत ज्यादा बदलाव आया है। मैं अपनी मांसपेशियों, ताकत, मांसपेशियों की याददाश्त और एथलेटिक क्षमताओं को खो रही हूं, जिन पर मैं कभी निर्भर थी। जिस खेल से मैं इतने लंबे समय से प्यार करती थी, वह मुझसे दूर होता जा रहा है। हार्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी (HRT) क्या है इस प्रक्रिया में महिला या पुरुष के हार्मोंस में बदलाव करके उनके जेंडर में बदलाव किया जाता है। इसमें प्लास्टिक सर्जरी का सहारा भी लिया जाता है। भारत में इसे 2014 में मान्यता मिली थी। जेंडर चेंज सर्जरी की पूरी प्रक्रिया में कम से चार डॉक्टर, मनोरोग विशेषज्ञ, सर्जन, गाइनेकोलॉजिस्ट और एक न्यूरो सर्जन रहता है। डॉक्टर बताते हैं कि ये सर्जरी 21 साल से ज्यादा उम्र के लोगों पर ही की जाती है। इससे कम उम्र में माता-पिता की ओर से लिखित में सहमति लेने के बाद ही ऑपरेशन किया जाता है। —————————- जेंडर चेंज से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें… ट्रांसजेंडर प्लेयर्स विमेंस क्रिकेट से बैन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी ट्रांसजेंडर प्लेयर्स को इंटरनेशनल विमेंस क्रिकेट में हिस्सा लेने से बैन कर दिया था। काउंसिल ने पिछले साल अहमदाबाद में तिमाही बैठक में यह फैसला लिया था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *