क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी पीएम मोदी से मिले:पैर छूकर आशीर्वाद लिया, माता-पिता भी मौजूद; 14 साल की उम्र में IPL डेब्यू करने वाले पहले प्लेयर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पटना में क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मिले। वैभव ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे। पीएम ने वैभव के परिवार के साथ 10 मिनट तक समय बिताया। हालांकि, बातचीत क्या हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पीएम 2 दिन के बिहार दौरे पर थे। लौटते वक्त पटना एयरपोर्ट यह मुलाकात हुई। वैभव सबसे कम उम्र में IPL डेब्यू करने वाले पहले प्लेयर IPL में सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी, फिफ्टी लगाने वाले यंगेस्ट प्लेयर वैभव ने 5 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले
वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए अबतक 5 फर्स्ट क्लास और 6 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं। वैभव ने फर्स्ट क्लास मैचों में जहां 100 रन बनाएं हैं, तो वहीं लिस्ट में उनके नाम 132 रन दर्ज हैं। पिता ने जमीन बेचकर क्रिकेट एकेडमी जॉइन कराई
वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले हैं। 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने 9 साल की उम्र में अपने पिता संजीव के गाइडेंस में क्रिकेट खेलना शुरू किया। अपने बेटे का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर संजीव ने वैभव की ट्रेनिंग के लिए जमीन बेच दी। उन्होंने जेनिथ क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर से ट्रेनिंग शुरू की। वैभव के कोच के मुताबिक, उनके पिता संजीव उन्हें मैच दिखाने के लिए हर दूसरे दिन 100 किमी दूर ले जाते थे। वैभव जब भी एक्स्ट्रा ट्रेनिंग करते थे उनके पिता संजीव उनके अलावा सभी 10 साथी खिलाड़ियों के लिए भी टिफिन पैक करके लाते थे, क्योंकि उसके साथी गेंदबाज उसे बॉलिंग करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देते थे।