क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम का वनडे से संन्यास:वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मुशफिकुर ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने यह जानकारी बांग्लादेश के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के हफ्तेभर बाद शेयर की। मुशफिकुर का वनडे करियर 19 साल का है। वे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान भी रह चुके है। हमेशा डेडिकेशन और ईमानदारी के साथ खेला- मुशफिकुर
मुशफिकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं आज वनडे क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं। मैं मानता हूं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में हमारी उपलब्धियां कम है। लेकिन जब भी देश के लिए खेला पुरे डेडिकेशन और ईमानदारी के साथ खेला। रहीम ने कहा, पिछले कुछ हफ्ते उनके लिए मुश्किलों से भरे रहे। जिस वजह से उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला लिया है। बांग्लादेश के दूसरे वनडे रन स्कोरर है रहीम
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के दूसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 274 वनडे मैचों में 7795 रन बनाएं है। जिसमें 9 सेंचुरी और 49 हाफ सेंचुरी शामिल है। वहीं, वो 250 से ज्यादा वनडे खेलने वाले केवल 5 विकेटकीपरों में भी शामिल हैं। रहीम सूचि में चौथे स्थान पर आते है। 2022 वर्ल्ड कप के बाद लिया था टी-20 से संन्यास
मुशफिकुर रहीम ने 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे छोटो फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था । उन्होंने अभी तक 94 टेस्ट खेले हैं। अगर रहीम 100 टेस्ट खेलते है तो वो इस आकड़े तक पहुंचने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। ————————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला:विराट के शतक से टीम इंडिया PAK से जीती, रचिन-कोहली में टॉप बैटर बनने की जंग चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें 25 साल बाद इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। पढ़े पूरी खबर….