क्यों होता है एनीमिया? क्या हैं इसके लक्षण? डॉक्टर से जानिए इससे बचाव के उपाय
Anemia: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बस्ती में कार्यरत डॉ. अनिल कुमार मिश्रा लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि एनीमिया के प्रमुख लक्षण हल्की सूजन, कमजोरी, शरीर में दर्द, विशेष रूप से कॉक मसल्स और पैरों में दर्द हैं. इसके अतिरिक्त, चलने में परेशानी, नींद का ज्यादा आना और बीपी का घटना भी एनीमिया के लक्षण हैं.