क्यों हर घर में होने लगी है डायबिटीज? तनाव का इससे क्या कनेक्शन है?
Explainer- डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो हर घर में दिख जाती है. कहीं बच्चों को तो कहीं बुजुर्गों को यह बीमारी है. डायबिटीज शरीर के लिए स्वीट पॉइजन है जो धीरे-धीरे हर अंग को प्रभावित करने लगती है. आज World Diabetes Day है. इस मौके पर जानते हैं क्यों होती है यह बीमारी और यह कैसे जिंदगी पर भारी पड़ सकती है?