Thursday, April 24, 2025
Latest:
Sports

क्या IPL मैच में चेन्नई ने की बॉल टैम्परिंग:आरोप- कप्तान गायकवाड और बॉलर खलील गेंद खराब कर रहे; वीडियो वायरल

Share News

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड और तेज गेंदबाज खलील अहमद पर एक वीडियो के आधार पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लग रहे हैं। रविवार को IPL-18 में चेन्नई और मुंबई के बीच चेपॉक मैदान पर मैच खेला गया। कथित वीडियो मैच के पहले ओवर का है। 11 सेकेंड के इस वीडियो में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड तेज गेंदबाज खलील अहमद को नई गेंद सौंप रहे हैं। इसी दौरान खलील अपनी पैंट की जेब से कुछ निकाल रहे हैं। दोनों कैमरे से बचते नजर आए। अब तक यह पता नहीं चला है कि खलील कौन सी चीज गायकवाड को दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस इसे बॉल टैम्परिंग के रूप में देख रहे हैं। हालांकि मैच के दौरान इस तरह की कोई कंट्रोवर्सी सामने नहीं आई। न तो कोई शिकायत दर्ज कराई गई है और न ही मैच ऑफिशियल्स ने इस बारे में कुछ कहा है। चेन्नई ने 4 विकेट से जीता मुकाबला, खलील को 3 विकेट
इस मुकाबले को चेन्नई की टीम ने 4 विकेट से जीता था। टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। फिर चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। चेन्नई की ओर से पहला ओवर खलील अहमद ने डाला था। उन्होंने चौथी ही बॉल पर रोहित शर्मा को शून्य पर पवेलियन भेजा। खलील को मुकाबले में 3 विकेट मिले। वहीं, 4 विकेट लेने वाले नूर अहमद प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चेन्नई पर लग चुका है 2 साल का बैन
बता दें कि चेन्नई की टीम को 2 साल के लिए बैन किया जा चुका है। टीम 2016 और 2017 के सीजन में बैन रही थी। उस पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगे थे। चेन्नई की टीम ने लीग के 5 खिताब जीते हैं। टीम ने आखिरी खिताब 2023 में जीता था। तब टीम ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की लीडरशिप में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था। ———————————————- IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… महज 0.12 सेकंड में धोनी की स्टंपिंग, रिकेलटन ने गुस्से में स्टंप पर मारा बैट IPL-18 में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में MI ने CSK को 156 रन का टारगेट दिया। जवाब में कप्तान ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र के अर्धशतक की बदौलत चेन्नई ने 6 विकेट पर 158 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *