क्या HMPV की जाड़े से दोस्ती और गर्मी से दुश्मनी है? कोरोना की चाल से उलट
HMPV Surge in winter and Corona in summer: कोरोना की तरह एक और वायरस से पूरी दुनिया हलकान है. ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना जहां सर्दी में लोगों को परेशान ज्यादा किया वहीं HMPV सर्दी में ज्यादा परेशान कर रहा है. क्या इसका मौसम से संबंध है, इस विषय पर हमने फोर्टिस अस्पताल में पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. कर्ण मेहरा से बात की.