क्या होता है पीरियड फ्लू? जानिए इसके लक्षण और उपाय
period flu symptoms and remedies: क्या आपको पीरियड्स के दौरान उल्टी, चक्कर या सिरदर्द की समस्या होती है, मानों फ्लू हो गया हो? तो आप अकेली नहीं हैं. कई महिलाएं पीरियड्स के आसपास ऐसी समस्याओं से जूझती हैं. जिसे पीरियड फ्लू के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि, यह असली फ्लू यानी कि इन्फ्लूएंजा नहीं है, और ना ही ये फैलता ही है.