क्या है सेलेक्ट कमेटी: जो बारीकी से जांचेगी आयकर बिल, विधेयक के साथ क्या होगा, बाकी समितियों से यह कितनी अलग?
Share News
सेलेक्ट कमेटी क्या है, जो आयकर विधेयक की समीक्षा करेगी? यह समिति बिल के साथ क्या-क्या कर सकती है? इसके अलावा सेलेक्ट समिति संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) और स्टैंडिंग समिति से कितनी अलग होती है? आइये जानते हैं…