क्या है क्लस्टर बम: इस्राइल ने जिससे हमले के ईरान पर लगाए आरोप; कितना खतरनाक और पहले कब हुआ इसका इस्तेमाल?
Share News
एक क्लस्टर बम असल में सैकड़ों छोटे-छोटे बमों का संग्रह होता है। जब इन बमों को दागा जाता है तब ये बीच रास्ते में फट कर बहुत बड़े इलाके को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे टारगेट के आसपास भी भारी नुकसान पहुंचता है।