क्या है क्रायोथेरेपी? हाड़ कंपाने वाली सर्दी करेगी कई बीमारियों का इलाज!
Share News
Explainer- मांसपेशियों में जकड़न हो या खिंचाव, स्किन जल गई हो या बहुत से तिल हों, क्रायोथेरेपी कई बीमारियों को दूर करने के लिए मददगार है. इससे एजिंग की रफ्तार भी घटती है. क्रायोथेरेपी सोशल मीडिया की वजह से तेजी से पॉपुलर हुई है.