Difference between raisins and munakka: ड्राई फ्रूट्स में काजू, बादाम के बाद किशमिश का सेवन भी लोग खूब करते हैं. किशमिश की ही तरह एक और चीज होती है मुनक्का. ये दोनों ही अंगूर से बनते हैं, लेकिन फिर भी एक समान नहीं होते हैं. किशमिश और मुनक्का में क्या है अंतर, ये जानना जरूरी है.