क्या सच में मीठा ज्यादा खाने से डायबिटीज होता है? डॉक्टर ने दिया ये जवाब
Does sugar cause diabetes: जब आप ज्यादा मीठा खाएंगे सामने वाला कहेगा, अरे यार इतना मीठा मत खाओ डायबिटीज की बीमारी हो जाएगी. लेकिन क्या सच में ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज होता है. यही सवाल न्यूज 18 ने इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पातल, नई दिल्ली में सीनियर कंसल्टेंट इंडोक्राइनोलॉजिस्ट एंड डायबेटोलॉजिस्ट डॉ रिचा चतुर्वेदी से किया तो उनका जवाब बेहद दिलचस्प निकला.