क्या सच में नंगे पांव चलने से कंट्रोल होता है ब्लड प्रेशर? एक्सपर्ट से जानिए स
Walking Barefoot Benefits: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया के प्रख्यात योग चिकित्सक डॉ. सर्वेश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि जब आप नंगे पांव चलते हैं, तो पैरों के तलवों के संपर्क में आने वाली प्राकृतिक जमीन आपके शरीर के साथ एक जैव-विद्युत संपर्क (बायो-इलेक्ट्रिक कनेक्शन) स्थापित करती है. इसे ग्राउंडिंग या अर्थिंग कहा जाता है. इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है.