Is it necessary to remove male hair private parts: पुरुषों को प्यूबिक हेयर हटाने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि ये यौन अंगों को इंफेक्शन से बचाते हैं. अगर हटाना हो तो ट्रिम करें, शेविंग क्रीम और मॉइस्चराइजर का उपयोग करें. शेविंग के बाद टाइट कपड़े न पहनें और केमिकल युक्त साबुन लगाने से बचें.