क्या पिप्पली और गजपिप्पली एक ही है? जानें दोनों में अंतर और फायदे
Gajpipal benefits: गजपीपल या गजपिप्पली एक महत्वपूर्ण औषधि है, जो कफ और वात दोष को संतुलित करती है. यह पाचन शक्ति बढ़ाने, इम्यूनिटी मजबूत करने और खांसी, पेट दर्द जैसी समस्याओं में लाभकारी है. पिप्पली की ही तरह दिखती है गजपिप्पली लेकिन दोनों में अंतर है. जानें गजपिप्पली और पिप्पली में फर्क, फायदे.