Health क्या दूध और जूस से भी दांतों में लग सकता है कीड़ा? एम्स एक्सपर्ट ने बताया July 22, 2025 shishchk Share Newsआपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सिर्फ चॉकलेट, टॉफी, बिस्किट और चिप्स ही नहीं बल्कि मीठा दूध और जूस भी दांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बच्चों को दिन में कई-कई बार दूध जूस पिलाना भी दांतों की सेहत के लिए खतरा है.