Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

क्या दिलजीत ‘बॉर्डर 2’ से होंगे बाहर?:FWICE ने सनी देओल-भूषण कुमार को लिखा पत्र, इम्तियाज अली से भी साथ काम न करने की आपील

Share News

फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने के चलते एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों में घिरे हैं। इस मामले और दिलजीत के साथ काम न करने को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने अब सनी देओल, भूषण कुमार और इम्तियाज अली को अलग-अलग पत्र लिखे हैं। ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट को लेकर फेडरेशन का कहना है कि हानिया ने सोशल मीडिया पर कई बार भारत विरोधी पोस्ट शेयर किए हैं। फेडरेशन ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि ऐसे समय में जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, एक भारतीय कलाकार का पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ काम करना राष्ट्रीय भावना के खिलाफ है। सनी देओल से ‘बॉर्डर 2’ को लेकर पुनर्विचार का अनुरोध
सनी देओल को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्म, जो देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक है, उसमें दिलजीत की मौजूदगी विरोधाभासी संदेश देती है। फेडरेशन ने उनसे अनुरोध किया है कि इस फिल्म में दिलजीत के साथ काम करने को लेकर पुनर्विचार करें। भूषण कुमार पर बायकॉट निर्देश उल्लंघन का आरोप
टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार को लिखे पत्र में भी FWICE ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत की कास्टिंग पर एतराज जताया है। FWICE का कहना है कि यह फैसला फेडरेशन द्वारा जारी बायकॉट निर्देश का खुला उल्लंघन है। यह निर्देश तब जारी किया गया था जब दिलजीत ने फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम किया था। फेडरेशन ने भूषण कुमार से आग्रह किया है कि वह दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर पुनर्विचार करें। इसी तरह इम्तियाज अली को भेजे गए पत्र में फेडरेशन ने उनकी आगामी फिल्म में दिलजीत के साथ काम करने को लेकर FWICE ने उनसे अपील की है कि वे दिलजीत की कास्टिंग पर पुनर्विचार करें और ऐसे किसी भी कलाकार के साथ काम न करें, जिसे फेडरेशन ने आधिकारिक रूप से बायकॉट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *