क्या डेंगू से भी ज्यादा खतरनाक होता है टाइफाइड? किस वजह से होता है यह इंफेक्शन
Share News
Typhoid and Dengue Difference: डेंगू एक वायरल इंफेक्शन होता है, जबकि टाइफाइड बैक्टीरियल इंफेक्शन है. दोनों ही परेशानियां ज्यादा बढ़ जाएं, तो जानलेवा हो सकती हैं. हालांकि दोनों की वजह और ट्रीटमेंट अलग होता है.