क्या घी और शहद साथ खाना शरीर के लिए है जहर समान? पढ़ें ये आयुर्वेदिक चेतावनी
Side effects of eating ghee and honey together: शहद और घी को जब आप एक साथ खाते हैं तो ये आपके शरीर में जाकर जहर बन सकता है. चरक संहिता और सुश्रुत संहिता में भी इसका जिक्र किया गया है. जब आप शहद और घी को समान मात्रा या अनुचित समय पर लेते हैं तो शरीर में ‘आमा’ यानी अपचित तत्वों का निर्माण होता है. इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. जानें शहद और घी के सेवन का सही तरीका.