क्या कुछ लोगों का दिमाग सच में खाली होता है? ब्रेन स्कैन से डॉक्टर भी अचंभित
Share News
Empty Brain: एक व्यक्ति का ब्रेन स्कैन देखकर डॉक्टर अचंभित हो गया. दरअसल, उसके ब्रेन में 90 प्रतिशत हिस्सा खाली था.फिर भी वह अपना सब कुछ कर रहा था. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में कुछ लोगों का दिमाग खाली रहता है.