क्या आप जानते हैं बब्बूगोशा-नाशपाती में अंतर? 5 तरीकों से करें दोनों में फर्क
Babugosha vs Nashpati Know difference: आप जब भी फल खरीदने जाते होंगे तो नाशपाती और बब्बूगोशा को लेते समय कंफ्यूज जरूर होते होंगे. ये दोनों ही फल दिखने में एक जैसे होते हैं, लेकिन नाशपाती का छिलका मोटा और हार्ड होता है, जबकि बब्बूगोशा का छिलका मुलायम और पतला होता है. कुछ अन्य तरीकों से भी आप नाशपाती और बब्बूगोशा में अंतर को समझ सकते हैं.