क्या आपके बाल भी टूट रहे हैं? इन आसान उपाय से बालों को बनाएं घना और मजबूत!
Share News
Hair Thickness Tips: पतले बालों को घना बनाने के लिए सही देखभाल और आहार आवश्यक है. जिंक, मैग्नीशियम और आयरन जैसे मिनरल्स बालों को पोषण देते हैं. केमिकल्स और हीट से बचें और प्री-कंडीशनिंग मास्क का इस्तेमाल करें, जिससे बालों की गुणवत्ता में सुधार होगा.