क्या आटे में अजवाइन और मेथी दाना मिलाने से कम हो जाएगा यूरिक एसिड? जानें सच
Share News
Uric Acid Common Myths: यूरिक एसिड को कम करने के लिए कई लोग रोटी बनाने से पहले आटे में अजवाइन, अलसी के बीज और मेथी दाना जैसी चीजें मिला लेते हैं. हालांकि यूरोलॉजिस्ट की मानें तो इन सब चीजों से यूरिक एसिड पर कोई खास असर नहीं पड़ता है.