कौन हैं BPSC स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट डील कर रहीं IPS स्वीटी:छात्रों पर पानी की बौछार, लाठीचार्ज हुआ; पहले भी कॉन्ट्रोवर्सी में रही हैं
छात्रों ने पहले पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की….हमने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की मगर वो नहीं माने….आखिर में मजबूर होकर हम लोगों को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा….. पटना सेंट्रल की SP स्वीटी सहरावत का ये बयान है, जो उन्होंने BPSC CCE 2024 परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे छात्रों पर वाटर कैनन और लाठीचार्ज कराने के बाद दिया। BPSC छात्रों को डील कर रहीं स्वीटी BPSC परीक्षा के विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वीटी सहरावत पुलिस बल का नेतृत्व कर रही हैं। गांधी मैदान और जेपी गोलंबर पर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जब प्रदर्शन हिंसक होने लगा तो उन्होंने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान उनकी प्रशांत किशोर से भी बहस हुई जिसके बाद प्रशांत किशोर मौके से वापस लौट गए थे। पहले भी कॉन्ट्रोवर्सी में रह चुकी हैं IPS बनने के बाद स्वीटी को बिहार के औरंगाबाद जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में तैनात किया गया। सितंबर 2023 में स्वीटी सहरावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में वे केरल के पूर्व राज्यपाल और रिटायर्ड IPS अधिकारी निखिल कुमार से बात कर रही थीं। निखिल कुमार ने बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर उनसे मुलाकात की थी। तब स्वीटी सहरावत ने कहा था कि आवास पर किसी से नहीं मिलती हूं। प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है। पिता की इच्छा पूरी करने के लिए IAS बनीं स्वीटी सहरावत ने दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उनके पिता दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे जिनकी साल 2013 में एक रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई। स्वीटी के पिता उन्हें IPS की वर्दी में देखना चाहते थे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वीटी एक कंपनी में डिजाइन इंजीनियर के तौर पर काम करने लगीं। लेकिन पिता का सपना पूरा करने का ख्याल हर समय उनके दिमाग में था। एक दिन उन्होंने नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी को पूरा समय देने की ठानीं। साल 2019 में स्वीटी ने सिविल सर्विस एग्जाम में 187 रैंक हासिल कर बिहार कैडर जॉइन किया। स्वीटी के भाई हरीश सहरावत CISF में सब-इंस्पेक्टर हैं। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… 1. BPSC कैंडिडेट्स पर ठंड में पानी की बौछार:स्टूडेंट्स 70वीं CCE रद्द करने पर अड़े; ट्रेनें रोकीं, समस्तीपुर, आरा में सड़क जाम BPSC कैंडिडेट्स ने आज यानी 30 दिसंबर को बंद का ऐलान किया। इस बंद के चलते न सिर्फ राजधानी पटना बल्कि दरभंगा, अरवल और आरा जिले में भी कैंडिडेट्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। विरोध में आरा में पैसेंनजर ट्रेन को रोक गया और दरभंगा में भी संपर्क क्रांति को 1 घंटे रोका गया। पूरी खबर पढ़ें… 2. प्रदर्शनकारी स्टूडेंट को डीएम ने थप्पड़ जड़ा:भूख हड़ताल पर बैठे छात्र बेहोश हुए; तस्वीरों में देखें साल 2024 के स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट NTA NEET से लेकर UPPSC तक, साल 2024 छात्र आंदोलनों की तस्वीरों से भरा रहा। कहीं जमीन पर बैठे स्टूडेंट्स पर पुलिस ने लाठियां चलाईं तो कहीं एग्जाम सेंटर के बाहर ही डीएम ने स्टूडेंट को थप्पड़ जड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें…