Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

कोहली बोले- रिटायरमेंट पर फैसला अभी नहीं:’ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बहुत निराश था, लेकिन क्रिकेट से प्यार कम नहीं हुआ’

Share News

विराट कोहली ने कहा कि वे फिलहाल रिटायरमेंट पर फैसला नहीं लेंगे। उन्हें अब भी क्रिकेट से प्यार से है, इसलिए गेम को एंजॉय कर रहे हैं। जब खेल को अलविदा कहने का समय होगा, तब कह देंगे। विराट ने IPL से पहले अपनी टीम RCB को एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुद के प्रदर्शन से बहुत निराश था। इतना बुरा 2014 में इंग्लैंड दौरे के बाद भी नहीं लगा था।’ विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 9 पारियों में 190 रन ही बना सके थे। दोबारा ऑस्ट्रेलिया दौरा भी नहीं मिलेगा कोहली ने कहा, ‘पिछले दिनों खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे ने मुझे बहुत निराश किया। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के टेस्ट दौरे ने मुझे लंबे समय तक परेशान किया था, लेकिन 2018 के दौरे पर मैंने हिसाब बराबर कर दिया था। मुझे नहीं पता कि 4 साल बाद मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकूंगा या नहीं, इसलिए जो भी हुआ मैं उसे एक्सेप्ट कर रहा हूं। जब आप लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हों, तो लोग आपसे बहुत ज्यादा उम्मीदें करने लगते हैं। जब आप खराब खेलते हो तो लोगों को आपसे भी ज्यादा बुरा लगता है।’ कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर सके थे। 2024 में उन्होंने 10 टेस्ट खेले और उनके बैट से 1 फिफ्टी और 1 ही सेंचुरी आई। बाहर की बातों पर ज्यादा ध्यान देने लगा था कोहली ने आगे कहा, ‘मैं बाहरी बातों पर ज्यादा ध्यान देने लग गया था। मैं सोचने लगा था कि दौरे के 2-3 दिन ही बचे हैं, मुझे परफॉर्म करना ही होगा। इसी सोच ने मुझ पर और भी ज्यादा दबाव बना दिया और मेरा प्रदर्शन बिगड़ते ही चले गया। पहले टेस्ट में शतक के बाद मेरी खुद से भी उम्मीदें बढ़ने लगी थीं। मुझे रनों की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं जल्दबाजी में फैसला भी नहीं लेना चाहता था। मैंने परिवार के साथ समय बिताया, चीजों को शांत होने दिया। 5-6 दिन बाद ही मैं जिम जाने के लिए एक्साइटेड था। मैंने सोचा, जो हुआ उसे जाने दो, अब आगे फोकस करना है।’ राहुल भाई ने बहुत मदद की कोहली ने आगे कहा, ‘राहुल (द्रविड़) भाई ने मेरी बहुत मदद की। उन्होंने कहा कि मैं अचीवमेंट के लिए नहीं खेलता हूं। जब तक खेल के लिए प्यार बना रहे, तब तक खेलते रहो। तुम्हें खुद से बातें भी करनी होंगी, पता लगाना ही होगा कि सही क्या है। फॉर्म खराब हो तो रिटायरमेंट का मन करेगा, लेकिन तुम्हें सब्र रखना होगा। जब अंदर से लगातार आवाज आने लगे कि अब मैं इस लेवल पर क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। तब 6-8 महीने गेम पर ध्यान दो, अगर कुछ न बदले तो खेल से हट जाओ।’ क्रिकेट के लिए प्यार कम नहीं हुआ विराट ने कहा, ‘क्रिकेट के लिए मेरा प्यार और एंजॉयमेंट कभी कम नहीं हुआ। मैं अब भी अपना गेम एंजॉय कर रहा हूं। फिलहाल मैं किसी भी तरह की अनाउंसमेंट नहीं करने वाला हूं। इसलिए सभी निश्चिंत रहिए।’ ओलिंपिक के लिए रिटायरमेंट वापस नहीं लूंगा कोहली बोले, ‘2028 के ओलिंपिक में क्रिकेट का शामिल होना खेल की जीत है। मुझे लगता है कि इसमें IPL का भी बड़ा योगदान है। मैं टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुका हूं, ओलिंपिक चैंपियन बनने का अहसास अच्छा रहता, लेकिन इसके लिए रिटायरमेंट का फैसला नहीं बदलूंगा।’ ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जिताई विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट की 9 पारियों में करीब 23 की औसत से 190 रन ही बना सके थे। पहले टेस्ट में शतक के बाद तो उनका बैट खामोश ही रहा। वे हर बार ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल पर विकेट के पीछे ही कैच हुए। जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद फरवरी में वे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरे। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैचों में वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल हराकर 12 साल बाद खिताब जीता। कोहली टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। RCB से खेलेंगे विराट कोहली IPL के 18वें सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलते नजर आएंगे। वे 2008 से इसी फ्रेंचाइजी के साथ खेल रहे हैं। रजत पाटीदार टीम के कप्तान हैं, टीम को 22 मार्च को पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *