Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

कोहली फिर बने चेज के चैंपियन:84 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल हराया; ICC नॉकआउट में विराट की 8 मैच विनिंग पारियां

Share News

विराट कोहली ने दुबई की धीमी पिच पर 84 रन बनाकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल जिताया। कोहली को छठे ओवर में बैटिंग करने उतरना पड़ा। यहां से उन्होंने श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल के साथ 3 बड़ी पार्टनरशिप की और रनचेज आसान बना दिया। कोहली टीम को जीत दिलाने से पहले आउट हो गए, लेकिन वे जब पवेलियन लौटे, तब 44 गेंद पर महज 40 रन की ही जरूरत थी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब विराट ने बड़े मैच में बड़ी पारी खेली। वे इससे पहले भी ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में 7 अहम पारियां खेलकर टीम को जिता चुके हैं। विराट की 8 अहम पारियां… 1. धीमी पिच पर जमा दिए पैर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में आखिरी बार 2011 में हराया था। तब से टीम ने कंगारुओं के खिलाफ 3 नॉकआउट खेले, तीनों में भारत को हार मिली। अब चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ। टीम को दुबई की मुश्किल पिच पर 265 रन का टारगेट मिल गया। भारत ने छठे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। कोहली को बैटिंग करने उतरना पड़ा। उनके सामने कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हो गए। विराट ने फिर पारी संभाली, श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। कोहली ने 84 रन बनाए, आखिर में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने टीम को जीत दिला दी। 2. साउथ अफ्रीका से टी-20 वर्ल्ड कप छीना 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बुरी तरह आउट ऑफ फॉर्म रहे। सेमीफाइनल तक उनके बैट से एक भी फिफ्टी नहीं आई। फाइनल साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ, ओपनिंग उतरे कोहली के सामने टीम ने 34 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। जल्दी विकेट गिरने के बाद विराट ने अक्षर पटेल के साथ संभलकर बैटिंग की। दोनों ने 72 रन की पार्टनरशिप की। विराट ने 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 76 रन बनाए। टीम ने 176 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 169 पर ही रोक दिया। मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। 3. सेमीफाइनल में स्टेन-ताहिर को रोका 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के सामने साउथ अफ्रीका आ गई। प्रोटियाज ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रन बनाए। डेल स्टेन, इमरान ताहिर, और एल्बी मोर्केल की बॉलिंग के सामने टीम ने पावरप्ले में पहला विकेट गंवा दिया। 10 ओवर में 77 रन पर टीम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया। आखिरी 10 ओवर में 96 रन की जरूरत, कोहली एक एंड पर टिक गए। उन्होंने खुलकर शॉट्स खेले। 5 चौके, 2 छक्के लगाकर महज 44 गेंद पर 72 रन बनाए और टीम को 5 गेंद पहले ही जीत दिला दी। कोहली यहां भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 4. फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हराया 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और इंग्लैंड का सामना हुआ। बारिश के कारण मैच को 20-20 ओवर का किया गया। भारत ने पहले बैटिंग की और 19 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिए। कोहली बैटिंग करने उतरे, लेकिन उनके सामने 66 रन तक 5 विकेट गिर गए। कोहली ने फिर रवींद्र जडेजा के साथ पारी संभाली। 34 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 43 रन बनाए। उनकी पारी से टीम ने 129 रन का स्कोर खड़ा किया। मेजबान इंग्लैंड जवाब में 124 रन ही बना सकी और भारत ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। 5. ICC नॉकआउट में पहली सेंचुरी अक्टूबर 2023 तक विराट कोहली ने ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में फिफ्टी बहुत लगाई थीं, लेकिन शतक एक भी नहीं आया। 15 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम का सामना न्यूजीलैंड से मुंबई में हुआ। ओपनर्स से अच्छी शुरुआत के बाद पहले पावरप्ले में कोहली बैटिंग करने उतरे। उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाकर 117 रन की पारी खेली। वनडे करियर का 50वां और ICC टूर्नामेंट में पहला शतक लगाकर टीम को 397 के स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में न्यूजीलैंड 327 रन ही बना सका और भारत ने मैच जीत लिया। 6. चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में शतक से चूके चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बांग्लादेशी टीम शानदार फॉर्म में थी। टीम ने ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। बर्मिंघम की सीमिंग कंडीशन में भारत से मुकाबला हुआ। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। टीम के पास मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान जैसे बॉलर्स थे। 265 रन के जवाब में शिखर धवन 46 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 153 बॉल पर 178 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 123 रन की पारी खेली। विराट शतक से चूक गए, लेकिन 96 रन की नॉटआउट पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। 7. सेमीफाइनल में एक और मैच विनिंग फिफ्टी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के सेमीफाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ। श्रीलंका पहले बैटिंग करते हुए 181 रन ही बना सका। छोटे टारगेट के सामने विराट ने शानदार 58 रन की नॉटआउट पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। श्रीलंका के टॉप क्लास बॉलर नुवान कुलसेकरा और लसिथ मलिंगा के सामने 182 रन का टारगेट बनाने में भी भारत को 35 ओवर लग गए। 8. वर्ल्ड कप फाइनल में अहम पार्टनरशिप 2011 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ। टीम को 28 साल से खिताब का इंतजार था। श्रीलंका ने पहले बैटिंग की और 274 रन बना दिए। मुश्किल टारगेट के सामने भारत ने 31 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। कोहली नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने गौतम गंभीर के साथ 83 रन की बेहद अहम पार्टनरशिप की। कोहली ने 35 रन ही बनाए, लेकिन गंभीर के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को शतक के पार पहुंचा दिया। ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में यह उनकी पहली बड़ी पारी रही। इस पारी की नींव के दम पर टीम ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *