Sports

कोहली ने बाउंड्री से सेंचुरी पूरी की:शाहीन की यॉर्कर पर रोहित बोल्ड, अक्षर की डायरेक्ट हिट पर इमाम आउट; IND-PAK मैच मोमेंट्स

Share News

चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारत ने पकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में विराट की सेंचुरी के चलते टीम ने 242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। रविवार को कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने ट्रॉफी प्रेजेंट की। अक्षर की डायरेक्ट हिट पर इमाम आउट हुए। शाहीन की यॉर्कर पर रोहित बोल्ड हुए। गिल का कैच खुशदिल ने छोड़ा। विराट कोहली भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने। उन्होंने बाउंड्री लगाकर सेंचुरी पूरी की। पढ़िए IND Vs PAK मैच के टॉप-15 मोमेंट्स फैक्ट्स 1. इरफान पठान ट्रॉफी लेकर आए भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान टूर्नामेंट की ट्रॉफी लेकर मैदान पर आए। पठान ने जनवरी 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था। 2. बुमराह मैच देखने पहुंचे भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह दुबई स्टेडियम में भारत-पाक मुकाबला देखने पहुचें। बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे, चोटिल होने की वजह से वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। स्टेडियम में उन्हें ICC प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें कुल 4 अवॉर्ड मिले। 3. अभिषेक-तिलक और सूर्या मैच देखने आए भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, बैटर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा मैच देखने स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान सूर्यकुमार के साथ उनकी पत्नी भी नजर आईं। अभिषेक शर्मा ने हाल ही में हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली थी। 4. मोहम्मद शमी चोटिल हुए मोहम्मद शमी 5वें ओवर में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। यहां फिजियो ने मैदान पर आकर शमी की जांच की, जिसके बाद उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। हालांकि, शमी ठीक होकर 11वें ओवर में वापस आ गए। उन्होंने 8 ओवर बॉलिंग की। 5. अक्षर के डायरेक्ट हिट पर इमाम आउट पावरप्ले के आखिरी ओवर में इमाम-उल-हक रन आउट हुए। यहां कुलदीप के ओवर की दूसरी बॉल पर इमाम ने आगे निकलकर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। मिड ऑन पर खड़े अक्षर पटेल ने स्टंप पर डायरेक्ट हिट लगाया और इमाम रन आउट हो गए। उन्होंने 10 रन बनाए। 6. राणा ने रिजवान का कैच छोड़ा पाकिस्तानी पारी के 33वें ओवर में रिजवान को जीवनदान मिला। यहां हार्दिक पंड्या के ओवर की आखिरी बॉल पर रिजवान ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर पीछे की तरफ भागकर हर्षित राणा ने कैच करने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। हालांकि, रिजवान अगले ओवर में कुलदीप की बॉल पर बोल्ड हो गए। 7. कुलदीप ने सऊद का कैच ड्रॉप किया 34वें ओवर की आखिरी बॉल पर सऊद शकील का कैच कुलदीप ने छोड़ा। अक्षर की फुल लेंथ बॉल को शकील ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला। यहां कुलदीप दौड़कर बॉल की तरफ आए और आगे की तरफ डाइव लगाई, लेकिन कैच ड्रॉप हो गया। हालांकि, शकील अगले ही ओवर में पंड्या की बॉल पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे। शकील 62 रन बनाकर आउट हुए। 8. पाकिस्तानी पारी का पहला छक्का मैच का पहला सिक्स 42वें ओवर में लगा। अक्षर ने ओवर की चौथी बॉल सामने की तरफ डाली। खुशदिल ने स्लॉग स्वीप लगाया और बॉल को डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स के लिए भेज दी। 9. कुलदीप को लगातार दो बॉल पर विकेट 43वें ओवर में कुलदीप यादव हैट्रिक लेने से चूक गए। उन्होंने लगातार दो बॉल पर विकेट लिए, लेकिन तीसरी बॉल पर सफल नहीं हुए। कुलदीप ने ओवर की चौथी बॉल पर सलमान आगा और 5वीं बॉल पर शाहीन अफरीदी को आउट किया। छठी बॉल पर नसीम शाह ने कोई रन नहीं बनाया। 10. शाहीन की यॉर्कर पर रोहित बोल्ड भारतीय पारी के पांचवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा बोल्ड हो गए। यहां शाहीन शाह अफरीदी ने ओवर की आखिरी बॉल यॉर्कर लेंथ की डाली, रोहित ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बोल्ड हो गए। उन्होंने 15 बॉल पर 20 रन बनाए। 11. गिल का कैच खुशदिल ने छोड़ा भारत की पारी के 11वें ओवर में शुभमन गिल को जीवनदान मिला। हारिस रऊफ के ओवर की चौथी बॉल पर गिल ने पुल शॉट खेला। यहां शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर खुशदिल शाह ने कैच ड्रॉप कर दिया। गिल इस समय 35 रन पर थे। 12. सऊद शकील ने श्रेयस को जीवनदान दिया 30वें ओवर में श्रेयस अय्यर को जीवनदान मिला। खुशदिल शाह के ओवर की आखिरी बॉल पर श्रेयस ने पुल शॉट खेला। शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर सऊद शकील से कैच ड्रॉप हो गया। जब कैच छूटा तब अय्यर 25 रन पर खेल रहे थे। उन्होंने 56 रन की पारी खेली। 13. इमाम ने श्रेयस का डाइविंग कैच लिया भारतीय पारी के 39वें ओवर में इमाम-उल-हक ने शानदार कैच लपका। खुशदिल शाह ने ओवर की पांचवीं बॉल फुल लेंथ की फेंकी। यहां श्रेयस ने जगह बनाकर शॉट खेला, शॉर्ट कवर पर खड़े फील्डर इमाम-उल-हक ने छलांग लगाकर डाइविंग कैच पकड़ लिया। श्रेयस 56 रन बनाकर आउट हुए। 14. कोहली ने चौका लगाकर शतक पूरा किया विराट कोहली ने 43वें ओवर में बाउंड्री लगाकर शतक पूरा किया। खुशदिल के ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली ने कवर के ऊपर चौका लगाया। कोहली इस चौके के पहले 96 रन पर खेल रहे थे। इस चौके के साथ टीम को जीत भी मिल गई। 15. विराट ने नसीम की शू लैस बांधी विराट कोहली ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की बैटिंग के समय शू लैस बांधी। नसीम के रन दौड़ते वक्त जूतों की लैस खुल गई थी, जिसके बाद स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के तहत विराट ने शू लैस बांधी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *