Sports

कोहली ने अक्षर के पैर छुए:फिलिप्स ने 0.62 सेकेंड में लपका विराट का कैच, भारत ने रिकॉर्ड 13वीं बार टॉस गंवाया; मोमेंट्स

Share News

चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में श्रेयस अय्यर के 79 रन के दम पर भारत ने 249/9 का स्कोर बनाया। वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट के चलते कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर सिमट गई। रविवार को रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कोहली का कैच लपका। विलियम्सन ने जडेजा का बाएं हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा। कोहली ने अक्षर के पैर छुए। भारतीय टीम लगातार 13वीं बार टॉस हारी। पढ़िए IND Vs NZ मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से डाइविंग कैच लिया 7वें ओवर में भारत का तीसरा विकेट गिरा। मैट हेनरी ने ओवर की चौथी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। यहां बैकवर्ड पॉइंट में खड़े ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। फिलिप्स क्रीज से 23 मीटर दूर पॉइंट पोजिशन पर खड़े थे। उन्होंने कोहली का 11 रन पर कैच मात्र 0.62 सेकेंड में लपका। 2. गिल ने रिव्यू गंवाया तीसरे ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा। मैट हेनरी ने ओवर की पांचवीं बॉल सामने की तरफ फेंकी, गिल ने शॉट खेला लेकिन बॉल मिस कर गए। कीवी टीम की अपील पर अंपायर ने आउट दिया। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रोहित शर्मा से बात करने के बाद गिल ने रिव्यू लिया। DRS में पता चला कि बॉल स्टंप को हिट कर रही थी। भारत ने यहां अपना रिव्यू गंवाया। गिल 2 रन बनाकर आउट हुए। 3. फील्डिंग करते समय सैंटनर का चश्मा गिरा कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर का फील्डिंग करते समय चश्मा गिर गया। भारतीय प्लेयर के शॉट पर सैंटनर ने डाइव लगाकर फील्डिंग की। यहां थ्रो करते समय सैंटनर का चश्मा गिर गया। 4. विलियम्सन ने एक हाथ से कैच लिया 30वें ओवर में भारत ने चौथा विकेट गंवाया। अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र के ओवर की दूसरी बॉल पर अक्षर ने स्वीप शॉट खेला। यहां शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े केन विलियम्सन के पीछे की तरफ भागकर डाइव लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया। 5. विलियम्सन ने बाएं हाथ से डाइविंग कैच लपका 46वें ओवर में भारत का सातवां विकेट गिरा। मैट हेनरी के ओवर की पांचवीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने कट शॉट खेला। यहां पॉइंट पर खड़े केन विलियम्सन ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लिया। जडेजा 16 रन बनाकर आउट हुए। 6. शमी के कंधे पर बॉल लगी भारतीय पारी के आखिरी ओवर में रन लेते समय मोहम्मद शमी को कंधे पर बॉल लगी। यहां हेनरी के ओवर की पांचवीं बॉल पर शमी ने मिड ऑफ पर शॉट खेला। दूसरा रन लेते समय फील्डर ने थ्रो किया और बॉल उनके शोल्डर पर लग गई। टीम फिजियो मैदान पर आए और शमी की जांच की। 7. चक्रवर्ती से विल यंग का कैच छूटा चौथे ओवर में विल यंग को जीवनदान मिला। यहां हार्दिक की बॉल पर यंग ने सामने की तरफ शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर वरुण चक्रवर्ती ने दौड़ लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। इतना ही नहीं, बॉल उनके पैर से लगकर बाउंड्री के बाहर भी चली गई। 8. राहुल ने विलियम्सन का कैच छोड़ा 11वें ओवर में केएल राहुल से केन विलियम्सन का कैच ड्रॉप हुआ। अक्षर पटेल के ओवर की आखिरी बॉल पर विलियम्सन ने कट शॉट खेला। बॉल उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर राहुल के दस्तानों में गई, लेकिन वे कैच नहीं कर सके। 9. विलियम्सन का कैच वरुण ने छोड़ा 20वें ओवर में केन विलियम्सन को दूसरा जीवनदान मिला। कुलदीप यादव के ओवर की दूसरी बॉल पर वरुण चक्रवर्ती से उनका कैच ड्रॉप हुआ। यहां विलियम्सन ने स्वीप शॉट खेला था। 10. बिना रिव्यू लिए ब्रेसवेल वापस लौटे 8वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने अपना तीसरा विकेट लिया। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को LBW आउट किया। ब्रेसवेल ने सामने की बॉल पर डिफेंस किया लेकिन बॉल बैट से पहले पैड पर जा लगी। अंपायर ने आउट दिया। ब्रेसवेल ने नॉन स्ट्राइकर विलियम्सन से चर्चा की और उन्होंने रिव्यू लेने से मना किया। बाद में पता चला कि बॉल ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, अगर ब्रेसवेल DRS लेते तो वे नॉट आउट होते। 11. कोहली ने अक्षर के पैर छुए कीवी पारी के 41वें ओवर में विलियम्सन के आउट होने पर कोहली ने अक्षर पटेल के पैर छुए। यहां अक्षर के ओवर की आखिरी बॉल पर विलियम्सन आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन वे बॉल मिस कर गए और विकेटकीपर केएल राहुल ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इससे पहले केन विलियम्सन को 2 जीवनदान मिले थे। अब रिकॉर्ड्स… फैक्ट्स… 1. भारत ने लगातार 13वां टॉस गंवाया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद लगातार 13वां टॉस गंवाया। रोहित ने अपनी कप्तानी में लगातार दसवां टॉस गंवाया। 2. हेनरी भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट वाले पहले बॉलर
कीवी पेसर मैट हेनरी भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट लेने वाले पहले बॉलर बने। उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए। इससे पहले बांग्लादेश के नावेद उल हसन ने 2004 में 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे। —————————
IND Vs NZ मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
चैंपियंस ट्रॉफी-भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया। टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *