Sports

कोहली को बर्थडे विश की भरमार:बैकहम, डिविलियर्स समेत एक्टर्स और नेताओं ने दीं शुभकामनाएं; पराग ने लिखा इमोशनल मैसेज

Share News

इंडियन क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली के 36वें बर्थडे ने सोशल मीडिया को एकरूप कर दिया। घरेलू और इंटरनेशनल से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। फैंस तो फैंस बॉलिवुड एक्टर्स और नेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। स्टोरी में कोहली को बर्थडे पर मिलीं शुभकामनाएं… मेरे बिस्किट को हैप्पी बर्थडे- डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने कोहली के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 की फोटो पोस्ट की। एबी ने लिखा, मेरे बिस्किट को हैप्पी बर्थडे। साउथ अफ्रीका में अपने पसंदीदा इंसान को बिस्किट कहते हैं। आपसे फिर भारत में मिलूंगा- बैकहम
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बैकहम ने विराट के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 की 2 फोटोज शेयर की। बैकहम ने लिखा, उम्मीद है, मैं फिर आपसे भारत में मिलूंगा। आइकॉनिक क्रिकेटर और इंस्पायरिंग इंसान- रैना
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोहली के साथ IPL प्रैक्टिस की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, आइकॉनिक क्रिकेटर और इंस्पायरिंग इंसान को शुभकामनाएं। आपने युवाओं को बड़े सपने देखना सिखाया- भज्जी
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कोहली के साथ 2012 में टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, युवा टैलेंटेड प्लेयर से बेहतरीन खिलाड़ी बनने का सफर शानदार रहा। आपने युवा प्लेयर्स को बड़े सपने देखने, मेहनत करने और खुद में विश्वास करने के लिए इंस्पायर किया। दुनिया को आपके कमबैक का इंतजार- युवराज
2011 वनडे वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह ने विराट कोहली की बड़ी पारियों की वीडियो शेयर की। उन्होंने लिखा, सबसे बड़े कमबैक परेशानियों के बाद ही आते हैं। दुनिया को आपके कमबैक का इंतजार है। आप कमबैक करना जानते हो, मुझे यकीन आप फिर इसे कर दिखाएंगे। आपने खेल से इंस्पायर किया- सुनील शेट्टी
बॉलिवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने लिखा, हैप्पी बर्थडे चैम्प! आपने अपने खेल से हमेशा सभी को इंस्पायर किया। अपना बेस्ट देते रहें और हमेशा खुश रहें। ऑस्ट्रेलिया में अपना जादू बिखेरना- इरफान
2007 टी-20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द फाइनल इरफान पठान ने विराट कोहली के साथ 2017 की एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, आप एक चैंपियन प्लेयर हैं, मुझे यकीन है कि आप बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैट से अपना जादू बिखेरेंगे। इंडियन क्रिकेट की रीढ़ को शुभकामनाएं- शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोहली के साथ तीनों फॉर्मेट में खेलने की फोटोज शेयर कीं। उन्होंने लिखा, इंडिया क्रिकेट की रीढ़ और रन-मशीन को शुभकामनाएं। आपका गेम करोड़ों को इंस्पायर करता है। गडकरी ने दी शुभकामनाएं
भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं। राज्यसभा सासंद राजीव शुक्ला और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी कोहली को शुभकामनाएं दीं। IPL फ्रेंचाइजी ने शेयर की पोस्ट
मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, झूलन गोस्वामी और नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई घरेलू, इंटरनेशनल और पूर्व क्रिकेटर्स ने विराट को शुभकामनाएं दीं। स्पोर्ट्स चैनल और IPL फ्रेंचाइजी ने भी कोहली के लिए स्पेशल वीडियो पोस्ट किए। सुदर्शन पटनायक ने बनाया सैंड आर्ट
ओडिशा में रहने वाले आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर विराट कोहली के लिए सैंड आर्ट बनाया। उन्होंने लिखा, आपका डेडिकेशन दुनिया में करोड़ों को इंस्पायर कर रहा है। रियान पराग ने लिखा इमोशनल मैसेज
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने विराट के साथ श्रीलंका सीरीज की एक फोटो शेयर की। फोटो में दोनों विकेट का सेलिब्रेशन मनाते नजर आए। रियान ने लिखा, आपके पैशन, एग्रेशन और मेहनत ने क्रिकेट में नए स्टैंडर्ड सेट करने के साथ मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनाया। पराग ने आगे लिखा, आपको खेलते हुए देखना इंस्पिरेशनल है, लेकिन आपके साथ खेलना एक ऐसी याद है, जिसे मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। फील्ड के अंदर और बाहर बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए धन्यवाद। अनुष्का ने बच्चों के साथ शेयर की फोटो
विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोहली के साथ दोनों बच्चों की फोटो शेयर की। फोटो में विराट एक तरफ अकाय और दूसरी तरफ वामिका को पकड़े नजर आए। बर्थडे पर खूब सर्च किए गए कोहली
भारतीय बैटर विराट कोहली को बर्थडे पर सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिलीं। जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ऑनलाइन सर्च किया। पिछले 30 दिन के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ समझ आता है कि कोहली को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स… सोर्स- Google Trends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *