Thursday, March 13, 2025
Latest:
Sports

कोहली के रणजी खेलने पर सस्पेंस:संभावितों में नाम शामिल, पर बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे दिल्ली के अधिकारी

Share News

विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, कोहली से यह सवाल पूछने की हिम्मत DDCA (दिल्ली डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन) के अधिकारी नहीं जुटा पा रहे हैं। दरअसल, कोहली का नाम दिल्ली रणजी टीम के संभावितों में शामिल हैं, लेकिन वे पिछले 13 साल से डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेले हैं। ऐसे में DDCA के अधिकारी अध्यक्ष रोहन जेटली और कोहली के कोच रहे राजकुमार शर्मा से कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्टार प्लेयर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। इसके बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत, ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल सहित कई स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलने को तैयार हैं। कप्तान रोहित शर्मा भी रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोहली का नाम दिल्ली टीम साल 2012 के बाद से संभावित खिलाड़ियों में दे रही है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनका इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। DDCA के एक सीनियर अधिकारी ने भास्कर से कहा- विराट के रणजी खेलने न खेलने की बात दूर की है। अभी तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली से यह सवाल कौन करे कि वे खेलेंगे या नहीं। एक सूत्र ने बताया कि कोहली के कोच रहे राजकुमार शर्मा अभी बाहर हैं, उनके लौटने का इंतजार किया जा रहा है। लौटने के बाद वे कोहली से संपर्क करेंगे और बताएंगे कि उनका जवाब क्या है। फिलहाल, विराट कोहली मुंबई में हैं। 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेल सकते हैं विराट
सूत्र बताते हैं कि अगर विराट दिल्ली की टीम से खेलने तैयार होते हैं तो वह 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। अब तक इस मुकाबले का वेन्यू तय नहीं है। 3 पॉइंट्स में समझिए, अभी विराट के रणजी खेलने की अटकले क्यों हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *