Monday, December 23, 2024
Latest:
Entertainment

कोलकाता रेप केस पर जॉन अब्राहम ने दिया रिएक्शन:कहा, लड़कों तमीज से रहो नहीं तो तुम्हें फाड़कर रख दूंगा; पेरेंट्स को अच्छी परवरिश की नसीहत दी

Share News

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने कोलकाता रेप और मर्डर केस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने देश के लड़कों को हिदायत दी और कहा, लड़कों तमीज से रहो नहीं तो तुम्हें फाड़कर रख दूंगा। जॉन ने रेडियो सिटी को दिए इंटरव्यू में ये बात कही। जॉन ने आगे कहा कि पेरेंट्स को लड़कों को अच्छी परवरिश देने की जरूरत है। जॉन बोले-मैं लड़कियों को कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि उनकी क्या गलती है। मेरे हिसाब से पेरेंट्स को लड़कों को तमीज सिखाने की जरूरत है। जॉन ने इससे पहले एक पॉडकास्ट में कहा था, इस देश में महिलाएं, बच्चे और जानवर सुरक्षित नहीं हैं। भारतीय मर्दों को समझना होगा कि महिलाओं को कैसे ट्रीट किया जाता है। ये बेहद जरुरी है। हर औरत के लिए, एक आदमी को एक रक्षक होना चाहिए। सामंथा भी दिया था रेप केस पर रिएक्शन जॉन से पहले साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने कोलकाता रेप और मर्डर केस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। सामंथा मुंबई में एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची थीं जहां उनसे कोलकाता केस के बाद महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा सवाल किया गया। सामंथा ने बदलाव की मांग की और कहा, ‘मुझे लगता है कि यह समय की मांग है। हम सभी कुछ बदलाव की तलाश में हैं क्योंकि यह समय की मांग है। मुझे उम्मीद है कि यह बदलाव जल्द ही आएगा।’ करीना कपूर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर इस केस की तुलना 12 साल पहले हुए निर्भया मामले से की थी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, ’12 साल बाद भी, वही कहानी है और वही प्रोटेस्ट है। लेकिन हम अब भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।’ प्रीति जिंटा ने लिखा था, ‘हम इस दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं। ये देखना बेहद दर्दनाक है कि रेप करने वाले आरोपी का चेहरा गिरफ्तारी के समय ढका रहता है, जबकि पीड़ित का चेहरा और नाम मीडिया में हर तरफ लीक किया जाता है। न्याय की रफ्तार कभी तेज नहीं होती, सजा कभी नहीं दी जाती, लोगों को कभी जवाबदेह नहीं ठहराया जाता।’ ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘हमें एक ऐसी सोसाइटी बनाने की जरुरत है, जहां हर कोई सुरक्षित महसूस करे। लेकिन इसमें दशक लगेंगे। उम्मीद है अगली जनरेशन बेहतर होगी। फिलहाल न्याय यही होगा कि ऐसे अत्याचारों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इसका इकलौता तरीका है आरोपियों को कड़ी सजा देना कि उस तरह के अपराधी डर जाएं। हमें यही चाहिए। मैं पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा रहकर उनकी बेटी को न्याय दिलाने की मांग करता हूं और जिन डॉक्टर्स पर हमला हुआ उनके साथ भी खड़ा हूं।’ डायरेक्टर जोया अख्तर ने लिखा था, ‘उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब महिलाएं सुरक्षित और आजाद हो सकती हों।’ आलिया बोलीं- ‘महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं’ आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा, ‘एक और ब्रूटल रेप। एक और दिन जब हमें इस बात का एहसास कराया गया कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। एक और दिल दहला देने वाली घटना, हमें याद दिलाने के लिए कि एक दशक से ज्यादा हो गया (निर्भया रेप केस को) लेकिन आज भी कुछ नहीं बदला।’ 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। उसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। वहीं 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *