PM 2.5 Increase Risk of Corona Death: अब तक यही माना जाता रहा था कि कोरोना में इतनी ज्यादा मौत की वजह खतरनाक वायरस है लेकिन एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कोरोना में इतनी ज्यादा और तेजी से होने वाली मौत को वायु प्रदूषण और पार्टिकुलेट 2.5 मुख्य रूप से जिम्मेदार था.