Korba News: कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर, 2024 को बुधवार को अति शुभ पुष्य नक्षत्र में श्री शिव औषधालय, एम.आई.जी 20, आर.पी.नगर फेस 2 निहारिका में एक विशेष आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा बच्चों को स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार कराया जाएगा.