कोई बीमारी नहीं…फिर शरीर में क्यों होता है दर्द? एक्सपर्ट से समझें हकीकत
Body Pain Cause: ये सच है कि बिना किसी बीमारी के आपका शरीर में दर्द या कमजोरी है तो विटामिन डी या बी-12 की कमी होती है. लेकिन, एक्सपर्ट की मानें तो इसके पीछे शरीर में पोटैशियम की कमी भी एक कारण हो सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर पोटैशियम की कमी से क्या होता है और पोटैशियम की पूर्ति कैसे करें-