Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने OLA CEO भाविश को कहा घटिया:ई-बाइक पर शुरू हुई बहस, जवाब मिला, मेरे लिए काम करो, फेल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसे दूंगा

Share News

कॉमेडियन कुणाल कामरा और Ola Cabs CEO भाविश अग्रवाल के बीच सोशल मीडिया पर जमकर बहस जारी है। दरअसल, कुणाल कामरा ने हाल ही में OLA ई-बाइक के सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर की, जहां कई बाइक सुधरने के लिए खड़ी-खड़ी धूल खा रही थीं। कुणाल कामरा द्वारा सर्विस पर सवाल उठाए जाने पर OLA CEO भाविश अग्रवाल ने उन्हें जमकर बातें सुनाईं। उन्होंने ये तक कह दिया कि हमारे लिए काम करो, तुम्हारे फेल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसे देंगे। इसके बाद से ही दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस बढ़ चुकी है। कुणाल कामरा ने रविवार सुबह OLA ई-बाइक सर्विस सेंटर की तस्वीर पर नितिन गडकरी को टैग कर लिखा है, क्या भारतीय कस्टमर्स के पास आवाज नहीं है, क्या वो यही डिजर्व करते हैं। टू-व्हीलर्स दिहाड़ी करने वाले कई लोगों की जीवनरेखा है। क्या इस तरह उन भारतीयों को इलेक्ट्रिक व्हीकल मिलेंगे। अगर आप लोगों को भी OLA से शिकायत है तो अपनी परेशानी इन्हें टैग कर बताएं। कुणाल कामरा के ट्वीट के जवाब में OLA Cabs CEO भाविश अग्रवाल ने लिखा है, कुणाल कामरा अगर आपको इतना फर्क पड़ता है तो हमारे लिए काम करो। मैं तुम्हें इस पेड ट्वीट और तुम्हारे फेल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसे दूंगा। वर्ना चुपचाप बैठो और हमें असली कस्टमर्स के लिए परेशानी सुलझाने का काम करने दो। भाविश के करियर पर दिए गए बयान पर फिर कुणाल कामरा ने अपने पिछले साल के शो का वीडियो शेयर किया है, जिसमें भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था। इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, अपने फेल कॉमेडी करियर पर बीते साल की ये क्लिप दिखाना चाहूंगा जहां मैंने ग्रोवर के लिए शो ओपन करते हुए ऑडियंस को सरप्राइज दिया था। और कुछ घटिया, अंहकारी, चुभने वाले भाविश? OLA CEO यहां भी नहीं रुके। उन्होंने कुणाल के ट्वीट के जवाब में लिखा, चोट लगी? दर्द हुआ? आजा सर्विस सेंटर, बहुत काम है। तुम्हारे फ्लॉप शो से जितना पैसा मिलता है, उससे ज्यादा दूंगा। अपनी जनता को दिखाओ तुम उनकी कितनी परवाह करते हो। आगे कुणाल ने लिखा, इसके बदले आप उन लोगों के पूरे पैसे वापस करो, जिन्होंने बीते 4 महीने में OLA ई-बाइक खरीदी है। मुझे आपके पैसों की जरुरत नहीं है, लोग अपने काम पर नहीं पहुंच पा रहे, आपका जवाब चाहिए। जवाब में भाविश ने लिखा, हमारे पास कस्टमर्स के लिए भरपूर प्रोग्राम हैं, अगर उन्हें सर्विस डिले मिलता है। अगर आप जानकार होते, तो आपको पता होगा। पीछे मत हटो, आर्मचेयर पर बैठकर क्रिटिसाइज करने के बदले यहां आकर काम करो। आगे कुणाल ने लिखा, तो जिन लोगों ने OLA बाइक खरीदी आप उन्हें 100 प्रतिशत रिफंड नहीं दे सकते। लेकिन आप मुझे पैसे दे सकते हैं, जो आपका कस्टमर भी नहीं है। इस पर भाविश ने लिखा है, कॉमेडियन बन न सके, चौधरी बनने चले। अगली बार बेहतर रिसर्च करना। सर्विस सेंटर आकर मदद करने का ऑफर खुला रहेगा। चैलेंज लो। शायद तुम कोई असल स्किल सीख लो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *