Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Entertainment

कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु ने पाकिस्तानी यूजर को किया सपोर्ट:एक्स पर जमकर हुई आलोचना, अब अकाउंट हुआ डिएक्टिवेट?

Share News

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी यूजर को सपोर्ट करना कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु को भारी पड़ गया। उन्हें अब यूजर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है, जिससे परेशान होकर अभिषेक ने अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर लिया है। हालांकि, कुछ यूजर्स का दावा है कि उनके अकाउंट को सस्‍पेंड कर दिया गया है। जानें क्या है पूरा मामला? दरअसल, इंटरनेट पर्सनैलिटी अभिजीत अय्यर ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पाकिस्तानी महिलाओं के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी को री-शेयर किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पाकिस्तानी यूजर ने तीखा जवाब दिया।। उसने लिखा था, ‘जीरो क्‍लास। गालियों का मतलब कॉमेडी नहीं है। पूरी दुनिया आपके देश को बलात्कारियों के केंद्र के रूप में देखती है और यह सही भी है। एक औसत भारतीय के मुताबिक यह ‘मजेदार’ है। आप सभी पश्चिम के देशों में जिस नस्लवाद का सामना कर रहे हैं, आप उसके हकदार हैं।’ वहीं, इस कमेंट को कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु ना सिर्फ लाइक किया, बल्कि पाकिस्तानी यूजर का सपोर्ट करते हुए हां का कमेंट भी किया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे और उन्होंने कॉमेडियन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलिंग की लहर के बाद से एक्स पर अभिषेक उपमन्यु का अकाउंट डिएक्टिवेट दिखाई दे रहा है। इस बीच कई यूजर्स का दावा है कि उन्होंने खुद ही अपना अकाउंट बंद किया है, जबकि कुछ का कहना है कि यह एक्स की ओर से सस्पेंड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *