Wednesday, July 9, 2025
Sports

कॉनर कोनोली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल:मैथ्यू चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर; भारत से सेमीफाइनल कल

Share News

ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल ओपनर मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में ऑलराउंडर कॉनर कोनोली को शामिल किया है। शॉर्ट को 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच मंगलवार को भारत के लिए दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है।
फील्डिंग के दौरान लग गई थी चोट
शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में फील्डिंग करने के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने बाद में 15 गेंदों पर 20 की पारी भी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने यह कंफर्म कर दिया है कि कि वह सेमीफाइनल के समय तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे। जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
कोनोली ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे
कोनोली पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 3 वनडे शामिल, एक टेस्ट और 2 टी-20 शामिल है।
उन्होंने 3 वनडे मैच में अब तक 10 रन बनाए हैं। वहीं 2 टी 20 में बैटिंग नहीं की और एकलौते टेस्ट में 4 रन बनाए हैं। अभी तक वह एक भी विकेट भी अपने नाम नहीं कर सके हैं। घरेलू क्रिकेट में कोनोली ने किया है अच्छा प्रदर्शन
कोनोली ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 5 मैच, लिस्ट ए में 9 मैच और टी20 में 27 मुकाबले खेले हैं।उन्होंने फर्स्ट क्लास के 5 मैच में 312 रन, वहीं लिस्ट ए के नौ मैचों में 117 रन और टी-20 के 27 मुकाबलों में 577 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा
ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रह कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराया, जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया चार पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि साउथ अफ्रीका 5 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रहा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही 4 खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए थे
ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या का सामना करना पड़ा था। मार्श (पीठ), पैट कमिंस (टखना), जोश हेजलवुड (कूल्हा) और मिचेल स्टार्क (टखना) बाहर हो गए। इसके साथ ही मार्कस स्टॉयनिस ने अपनी संन्यास की घोषणा कर दी थी। ————————— यह खबर भी पढ़ें… कोहली ने अक्षर के पैर छुए:फिलिप्स ने 0.62 सेकेंड में लपका विराट का कैच, भारत ने रिकॉर्ड 13वीं बार टॉस गंवाया; मोमेंट्स चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में श्रेयस अय्यर के 79 रन के दम पर भारत ने 249/9 का स्कोर बनाया। वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट के चलते कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर सिमट गई। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *