Friday, July 25, 2025
Latest:
Business

कॉइन-DCX के अकाउंट से ₹380 करोड़ चोरी हुए:UPI से ₹1.63 करोड़ का लेनदेन करने वाले सब्जी वाले को 29 लाख का GST नोटिस

Share News

कल की बड़ी खबर क्रिप्टो से जुड़ी रही। भारत के एक बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइन DCX से हैकरों ने 44 मिलियन डॉलर (करीब 380 करोड़ रुपए) चुरा लिए। घटना शनिवार (19 जुलाई) की है, जब हैकर्स ने कंपनी के एक इंटरनल ऑपरेशनल अकाउंट को निशाना बनाया। वहीं, कर्नाटक के हावेरी में एक सब्जी बेचने वाले को 29 लाख रुपए का GST नोटिस मिला है। शंकरगौड़ा नाम के इस विक्रेता ने पिछले चार साल में 1.63 करोड़ रुपए के UPI लेनदेन किए, जिसके आधार पर GST विभाग ने यह नोटिस भेजा है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. कॉइन-DCX के अकाउंट से हैकर्स ने ₹380 करोड़ चुराए: कंपनी बोली- ग्राहकों का पैसे सेफ; जानें क्रिप्टो में निवेश कितना सेफ और क्या रिस्क भारत के एक बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइन DCX से हैकरों ने 44 मिलियन डॉलर (करीब 380 करोड़ रुपए) चुरा लिए। घटना शनिवार (19 जुलाई) की है, जब हैकर्स ने कंपनी के एक इंटरनल ऑपरेशनल अकाउंट को निशाना बनाया। हालांकि कॉइन DCX ने कहा है कि ग्राहकों के फंड पूरी तरह सुरक्षित हैं और नुकसान की भरपाई कंपनी अपनी ट्रेजरी रिजर्व से करेगी। इस घटना ने क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट के रिस्क और सिक्योरिटी थ्रेट को फिर से उजागर कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. 4 साल में UPI से ₹1.63 करोड़ का लेनदेन: सब्जी वाले को 29 लाख का GST नोटिस मिला, कहा- ताजी सब्जियां बेचना GST फ्री कर्नाटक के हावेरी में एक सब्जी बेचने वाले को 29 लाख रुपए का GST नोटिस मिला है। शंकरगौड़ा नाम के इस विक्रेता ने पिछले चार साल में 1.63 करोड़ रुपए के UPI लेनदेन किए, जिसके आधार पर GST विभाग ने यह नोटिस भेजा है। बार-बार डिजिटल ट्रांजैक्शन ने जीएसटी अफसरों को शक में डाला जिससे उसे ये नोटिस दिया गया। इन घटनाओं के बाद बेंगलुरु और मैसूर जैसे शहरों में छोटे दुकानदार डर की वजह से UPI छोड़कर नकद लेनदेन पर जोर दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. सुप्रीम कोर्ट ने ‌BCCI-रिजु रवींद्रन की याचिका खारिज की: Byju’s के खिलाफ दिवालियेपन की कार्यवाही वापस लेने की मांग की थी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (21 जुलाई) को BCCI और बायजूस के को-फाउंडर रिजु रवींद्रन की अपील को खारिज करने के आदेश को बरकरार रखा। BCCI और रिजु रवींद्रन ने कोर्ट से कंपनी के खिलाफ दिवालियेपन की कार्यवाही वापस लेने की मांग की थी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने BCCI और रिजु रवींद्रन की नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) के 17 अप्रैल के फैसले को चुनौती देने वाली अपीलों को खारिज किया। इससे पहले NCLAT ने BCCI और रिजु रवींद्रन की दायर अपीलों को खारिज किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. बफेट को कोका-कोला से हर घंटे ₹80 लाख की कमाई: हर साल ₹7,031 करोड़ का डिविडेंड मिलता, कंपनी के 40 करोड़ शेयर उनके पास अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे कोका-कोला के शेयर से हर घंटे 80.27 लाख रुपए से अधिक कमा रही है। बफेट की कंपनी के पास कोका-कोला के 40 करोड़ शेयर हैं। इससे उन्हें हर साल 7,031 करोड़ रुपए का डिविडेंड मिलता है। यह प्रति दिन 19.27 करोड़ रुपए होता है। यह एक घंटे का डिविडेंड अमेरिकियों की पूरे साल की औसत कमाई से अधिक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. भारत में पहली ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी एमपीवी MG M9 लॉन्च: सेकेंड-रो में मसाज वाली लाउंज सीट्स, 548km की रेंज और लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स भारतीय बाजार में सोमवार (21 जुलाई) को पहली ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) कार MG M9 लॉन्च हो गई है। JSWMG इंडिया ने इसे 8 मसाज मोड वाली लग्जरी लॉउंज सीट्स के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी का दावा है कि ये लग्जरी MPV एक बार में फुल चार्ज करने पर 548km चलेगी। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ए़डवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) दिए गए हैं। यूरो और ऑस्ट्रेलियन NCAP में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। भारत में ये कंपनी की अब तक की सबसे महंगी कार है और इसे सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी इसे प्रीमियम एमजी सिलेक्ट आउटलेट से बेचेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. स्कोडा और फॉक्सवैगन ने 1,821 गाड़ियां वापस बुलाईं: दोनों कंपनियों के 5 मॉडल्स के पिछली सीट बेल्ट में डिफेक्ट, इस साल दूसरी बार रिकॉल किया स्कोडा इंडिया और फॉक्सवैगन इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण भारत में बनाई गईं अपनी 1,821 गाड़ियों को वापस बुलाया है। फ्रांसिसी कार मैकर कंपनियों के इस रिकॉल में दिसंबर 2021 से मई 2025 के बीच बनाए गए मॉडल्स शामिल हैं। इस रिकॉल में स्कोडा की स्लाविया, कुशाक और कायलाक की 860 गाड़ियां और फॉक्सवैगन की वर्टस और टाइगुन की 961 यूनिट शामिल हैं। कंपनियों ने सोमवार (21 जुलाई) सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) को बताया कि रिकॉल की गई गाड़ियों में रियर सीट बेल्ट में डिफेक्ट की पहचान की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें… मैच्युरिटी के बाद पैसे नहीं निकाले तो खाता फ्रीज होगा: इसके बाद पैसे नहीं निकलेंगे, जानें क्या हैं पोस्ट-ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के नए नियम पोस्ट ऑफिस ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स से जुड़े ऐसे खातों की पहचान और फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो मैच्योर होने के तीन साल बाद तक भी एक्टिव नहीं हैं। इसका मकसद इन पैसों को सुरक्षित रखना और अनधिकृत लेन-देन रोकना है। डाक विभाग जनवरी और जुलाई में ऐसे खातों की जांच करेगा। अगर आपका अकाउंट मैच्योर हो चुका है और आपने ना तो रकम निकाली है और ना ही अवधि को बढ़ाया है, तो उसे फ्रीज कर दिया जाएगा। यानी आप डिपॉजिट, विड्रॉल या ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *