कैमरे में कैद कातिल आशिक: रूम पर आई प्रेमिका को मार सूटकेस में भरा, महिला ने दिल ही नहीं ₹5.25 लाख भी दिए थे
Share News
यूपी के हापुड़ स्थित पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में छह दिन पूर्व सड़क किनारे रजवाहे के पास सूटकेस में मिली महिला की लाश की पहचान दिल्ली के मयूर विहार निवासी नीलेश (30 वर्ष) के रूप में हुई है।