Monday, March 10, 2025
Latest:
Technology

कैमरा और माइक के जरिए जासूसी करता है स्मार्टफोन:तेजी से बैटरी ड्रेन और ओवर हीटिंग इसके संकेत; इन सेटिंग्स से रोकें स्पाइंग

Share News

डिजिटल दौर में स्मार्टफोन यूजर्स को प्राइवेसी ब्रीच और डेटा चोरी का खतरा बना रहता है। कई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन- कैमरा, माइक्रोफोन और सर्च हिस्ट्री जैसे अलग-अलग तरीकों से आपकी जासूसी कर सकता है। कई स्मार्टफोन यूजर्स इस बात को महसूस करते हैं कि अगर वे किसी प्रोडक्ट की बात करते हैं, तो उनका फोन उसी प्रोडक्ट के एड दिखाने लगता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आप कैसे पता लगाएं कि आपका स्मार्टफोन आपकी बातें सुन रहा है या नहीं? स्मार्टफोन की किन सेटिंग्स के जरिए स्पाइंग को रोका जा सकता है? इस खबर में हम आपको इन सेटिंग्स के बारे में बता रहे हैं। इन सेटिंग्स के जरिए स्पाइंग को कंट्रोल करें स्मार्टफोन में कई ऐप्लिकेशन के पास आपके कैमरा, माइक्रोफोन और स्टोरेज का एक्सेस होता है। इसके जरिए कोई भी ऐप आपकी बातें सुन सकता है। इससे बचने के लिए आपको अपना एक्सेस लिमिटेड करना होगा या फिर सलेक्टेड परमिशन को ही अलाउ करना है। 1. ऐप परमिशन मैनेज करें अपने फोन की सेटिंग्स में सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाएं। यहां आपको प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर परमिशन मैनेजर पर जाएं। यहां पर सभी ऐप्लीकेशन का माइक्रोफोन का एक्सेस शो हो जाएगा। इसे जरूरत के हिसाब से मैनेज करें। 2. सॉफ्टवेयर अपडेटेड रखें फोन के सॉफ्टवेयर और ऐप्स को अपडेट करते रहें। फोन में हर महीने मिलने वाले सेक्योरिटी पैच को अपडेट करें। 3. वॉइस असिस्टेंट को डिसेबल करें फोन में सिरी, गूगल असिस्टेंट या एलेक्सा जैसे वर्चुअल असिस्टेंट को डिसेबल करें। इससे फोन में वॉइस लिसनिंग से बचा जा सकता है। 4. अनसिक्योर पब्लिक Wi-Fi के यूज से बचें पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क और हॉटस्पॉट हैकिंग का जरिया बन सकते हैं। इससे बचने के लिए अनसिक्योर पब्लिक Wi-Fi का यूज करते टाइम VPN का इस्तेमाल करें। 5. थर्ड पार्टी ऐप की निगरानी करें अनजान थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से बचें। ऐप्स को सिर्फ ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद ऐप्स को जरूरी परमिशन ही दें। 6. फोन को री-बूट करें कुछ मालवेयर फोन की मेमोरी में काम करते हैं। इससे बचने के लिए फोन को सिंपल रीबूट करें। इससे थर्ड पार्टी ऐप्स की बैकग्राउंड प्रोसेसिंग भी बंद हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *