कैंसर मरीजों के लिए राहत, नूरपुर सिविल अस्पताल में शुरू हुई कीमोथेरेपी सेवा
कांगड़ा जिला के लोगों के लिए राहत की खबर है. अब कैंसर के इलाज के लिए दूर दराज के अस्पतालों में चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि नूरपुर सिविल अस्पताल में कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू कर दी गई है. इससे न सिर्फ नूरपुर बल्कि ज्वाली, इंदौरा, फतेहपुर और भटियात जैसे आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. सरकार के इस कदम से आम जनता को समय और पैसे दोनों की बचत होगी और इलाज भी समय पर मिल सकेगा.