कैंसर का दुश्मन है ये पीले फूल का पौधा, कीमोथेरेपी की तरह करता है काम
Cancer Treatment: प्रकृति में कई ऐसे पौधे पाए जाते हैं. जिनका उपयोग विभिन्न रोगों से निपटने के लिए किया जाता है. ऐसा ही एक औषधीय पौधा है डंडेलियन, जिसे कुछ स्थानों पर सिंहपर्णी के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे का उपयोग कई बीमारियों के उपचार में किया जाता है. इस पौधे के जड़, पत्ते और फूल सहित सभी भाग उपयोग में लाए जाते हैं. इसकी जड़ में ऐसे कई औषधीय गुण होते हैं जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए भी लाभकारी हो सकते हैं. डंडेलियन मूलतः यूरोप का पौधा है, लेकिन यह भारत के हिमालयी क्षेत्रों में भी पाया जाता है. (रिपोर्टः रॉबिन / पौड़ी गढ़वाल)