केवल 2 महीने बाजार में नजर आता है ये फल, स्वाद के साथ सेहत का भी है राजा
Health Tips: क्या आपने कभी सोचा है कि एक छोटा सा फल आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? बीकानेर की गलियों में मिलने वाली खट्टे-मीठे स्वाद वाली रसभरी, जिसे पटारी भी कहा जाता है, सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत का खजाना भी है. साल में सिर्फ दो महीने मिलने वाला यह खास फल विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसका सेवन आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करने से लेकर **त्वचा को जवां बनाए रखने तक** मदद करता है. तो आइए जानते हैं इस छोटे से चमत्कारी फल के बड़े-बड़े फायदों के बारे में.