केले से ज्यादा हेल्दी और चमत्कारी है इसका फूल, होश उड़ा देंगे फायदे
महासमुंद:- केला एक बारहमासी फल है और हर मौसम में बाजार में कच्चे और पके हुए केले आसानी से मिल ही जाते हैं. केले में पोटैशियम पाया जाता है, जो तुरंत एनर्जी देता है और कमजोरी दूर करता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बरसात के दिनों में केले के फूल भी खाने-पीने में खूब इस्तेमाल किए जाते हैं. केले के फूल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और इनकी सब्जी बरसात के दिनों में खायी जाती है.