Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Sports

केएल राहुल ने कहा:IPL के अगले सीजन में ऐसी टीम से खेलना चाहता हूं जहां आजादी मिले; LSG ने रिलीज किया

Share News

लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) ने IPL के मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया। स्टार स्पोर्ट्स ने 12 नवंबर को केएल राहुल का एक इंटरव्यू पब्लिश किया। राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं नई तरह से शुरुआत करना चाहता हूं। मैं अपने ऑप्शन देखना चाहता था और उस जगह खेलना चाहता हूं जहां मुझे थोड़ी आजादी मिल सके।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी आपको दूर जाकर अपने लिए कुछ अच्छा तलाशने की जरूरत पड़ती है।’ राहुल ने कहा, ‘आप गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों को देखें, ये सभी जीतते हैं या हारते हैं, हर समय वे वास्तव में संतुलित दिखते हैं। साथ ही ड्रेसिंग रूम भी काफी शांत होता है। यह एक ऐसी चीज है जो एक खिलाड़ी के रूप में मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि अगर ऐसा होता है, तो यह सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का सबसे अच्छा मौका देता है।’ लखनऊ ने राहुल को रिलीज किया
IPL के मेगा ऑक्शन-2024 के लिए सभी 10 टीमों ने 31 अक्टूबर को प्लेयर्स के रिटेंशन की लिस्ट जारी कर दी थी। LSG ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। टीम ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें निकोलस पूरन, मयंक यादव, आयुष बडोनी, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई शामिल हैं। पिछले साल लीग स्टेज से बाहर हो गई थी LSG
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम IPL-2024 के सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। टीम 14 में से 7 मैच ही जीत सकी थी और लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर फिनिश किया था। IPL-2024 के दौरान राहुल पर गुस्सा हो गए थे संजीव गोयनका
IPL-2024 सीजन के दौरान एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 10 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में संजीव गोयनका गुस्से में नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *