Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Business

केंद्र सरकार ने किसानों को चेतावनी दी:PM-किसान किश्त चेक करने के लिए फर्जी लिंक ना खोलें; मोबाइल पर भेजे जा रहे फेक मैसेज

Share News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक मदद लेने वाले किसानों को केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी की है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों को सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैल रहे फर्जी मैसेज, लिंक से सावधान रहने को कहा है। ये फर्जी मैसेज किसान सम्मान निधि की किश्त चेक करने या अतिरिक्त लाभ का लालच देकर किसानों के बैंक खाते से जुड़ी निजी जानकारी मांगते हैं। फिर चुराए गए पर्सनल डेटा से किसानों के साथ ठगी करते हैं। व्हाट्सएप, SMS के जरिए भी भेजे जा रहे फर्जी मैसेज कृषि मंत्रालय ने बताया कि PM- किसान योजना के नाम पर ठग सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और SMS के जरिए फर्जी मैसेज भेज रहे हैं। ये मैसेज किसानों को अतिरिक्त पैसे, बोनस या तुरंत किस्त का वादा करते हैं। कई बार ये ठग आधार नंबर, बैंक खाता डिटेल्स या OTP मांगते हैं। इसके अलावा मैसेज लिंक भेज कर क्लिक करने को कहा जाता है। लिंक पर क्लिक कर OTP डालते ही आपके खाते से रुपए निकाल कर ठगी की जा सकती है। मंत्रालय ने साफ किया कि फर्जी लिंक या APK एप डाउनलोड करने से फोन हैक होने और डेटा चोरी का खतरा है। इन स्टेप्स को फॉलो कर ठगी से बचें सिर्फ आधिकारिक सोर्स पर भरोसा करें :कृषि मंत्रालय ने किसानों को आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने की सलाह दी है। PM-किसान की कोई भी आधिकारिक जानकारी सिर्फ www.pmkisan.gov.in या @pmkisanofficial (X और फेसबुक) से लें। किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। e-KYC जरूर कराएं: 20वीं किस्त पाने के लिए e-KYC अनिवार्य है। इसे तीन तरीकों से कर सकते हैं। इसके लिए PM-KISAN पोर्टल या मोबाइल एप पर OTP आधारित e-KYC की जा सकती है। या नजदीकी CSC सेंटर पर बायोमेट्रिक e-KYC करवा सकते हैं। बैंक डिटेल्स चेक करें: आधार को बैंक खाते से लिंक करें और IFSC कोड सही रखें। जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ी हो तो स्थानीय अधिकारियों से ठीक करवाएं। OTP शेयर न करें: किसी भी मैसेज या कॉल में OTP, आधार नंबर या बैंक डिटेल्स न दें। ठग इनका इस्तेमाल खाते से पैसे चुराने के लिए करते हैं। शिकायत करें: फर्जी मैसेज मिलने पर PM-KISAN हेल्पलाइन (155261 या 011-24300606) पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *