Monday, March 17, 2025
Latest:
Entertainment

कृष 4 को लेकर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी:कहा- अपने सेंसज नहीं रहता इसलिए काम की कमान किसी और को सौंपना चाहता हूं

Share News

ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की फ्रैंचाइजी कृष अपने चौथे पार्ट को लेकर चर्चाओं में है। हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि यह फिल्म 700 करोड़ के बजट के कारण टाल दी गई है। अब राकेश रोशन ने खुद फिल्म को लेकर बात की है। कृष 4 को लेकर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी साल 2024 में राकेश रोशन ने डायरेक्शन से रिटायरमेंट के बाद अनाउंस किया था कि वह जल्द ही कृष 4 की अनाउंसमेंट करेंगे। जिसके बाद से यह चर्चा थी कि कृष 4 का निर्देशन करण मल्होत्रा ​​करेंगे। अब इन सभी अफवाहों पर राकेश रोशन ने चुप्पी तोड़ी है। राकेश रोशन ने कहा कि अब वो वक्त आ गया है जब काम किसी और को सौंपा जाए क्योंकि अब वह अपने सेंसेज में नहीं रहते हैं। राकेश रोशन ने कहा वह अपने सेंसेज में नहीं रहते हैं राकेश रोशन से बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में एक सवाल पूछा गया था कि उन्हें कैसा लगता है कि जिस सीरीज को उन्होंने इतना आगे बढ़ाया। उसे कोई और डायरेक्ट करेगा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘वह दिन आना ही है जब मुझे अपने काम की कमान किसी और को सौंपनी होगी। इसलिए बेहतर होगा कि मैं यह काम अपने होश में करूं, ताकि मैं इसके प्रोसेस पर नजर रख सकूं और ये भी पता लगा सकूं कि कोई और इसे ठीक तरह से कर रहा है या नहीं। कल, अगर मैं अपने होश में नहीं रहा और मुझे इसे किसी और को सौंपना पड़ा। तो मुझे नहीं पता चलेगा कि वह क्या बना रहे हैं। कृष 4 का निर्देशन किसी और के करने पर दुखी नहीं इस बातचीत में उन्होंने कहा कि वह इस बात से बिल्कुल दुखी नहीं है कि इस फिल्म को कोई और डायरेक्ट करेगा। उन्होंने कहा- इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर मैं कृष 4 का निर्देशन करते हूं, तो यह ब्लॉकबस्टर होगी। यह फ्लॉप भी हो सकती है। राकेश रोशन ने अपनी बातों से जाहिर किया कि इसकी बहुत उम्मीद है कि इस फिल्म को करण मल्होत्रा ही डायरेक्ट करेंगे। भारत की पहली सुपरहीरो फ्रैंचाइजी है कृष बता दें, ऋतिक रोशन स्टारर और राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फ्रैंचाइजी कृष भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। फैंस लंबे समय से इसके चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस फ्रैंचाइजी की शुरुआत साल 2003 में फिल्म कोई मिल गया से हुई थी। जिसमें प्रीति जिंटा, ऋतिक रोशन और रेखा ने अहम किरदार निभाया था। इसके 3 साल बाद फिल्म का स्पिन ऑफ सीक्वेंस कृष रिलीज किया गया था। जिसमें कृष का परिचय करवाया गया था। इस फिल्म में ऋतिक ने रोहित और कृष्णा (कृष) का डबल रोल किया था। इसके 7 साल बाद 2013 में कृष फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म कृष 3 रिलीज हुई थी। अब पूरे 12 साल बाद कृष 4 की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *