कुशाल की ब्रेकअप अनाउंसमेंट के बाद शिवांगी की भावुक पोस्ट:लिखा- तुम वो संभाल रही हो जो कोई देख नहीं सकता, बाद में पोस्ट डिलीट की
टेलीविजन कपल शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का कुछ महीनों पहले ब्रेकअप हो चुका है, जिसकी अनाउंसमेंट एक्टर ने सरेआम कर दी है। ब्रेकअप अनाउंसमेंट के बाद अब शिवांगी जोशी की एक इमोशनल पोस्ट सामने आई है, जिसमें वो खुद को संभालने की बात कह रही हैं। शिवांगी ने रविवार देर रात ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, बेबी गर्ल, अब खुद को थोड़ा और प्यार करो। तुम बहुत कुछ बैलेंस कर रही हो। उन चीजों को संभाल रही हो, जिसे कोई नहीं देख रहा। तुम अपना सबसे बेहतर कर रही हो। खुद को प्यार करो। कुछ समय पहले ही कुशाल टंडन ने की सरेआम ब्रेकअप अनाउंसमेंट टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने लिखा था- जिन लोगों से मैं प्यार करता हूं, उन्हें बस यही कहना चाहता हूं कि अब मैं और शिवांगी साथ नहीं हैं। इस बात को 5 महीने हो चुके हैं। हालांकि चंद मिनटों बाद उन्होंने पोस्ट हटा दी। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो कुछ समय पहले तक लव बर्ड कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर कनेक्टेड थे, हालांकि ब्रेकअप की खबरों के बीच दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। साल 2023 में दोनों टीवी शो बरसातें में साथ नजर आए थे। इस शो में काम करते हुए दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ तस्वीरें शेयर करते थे। बीते साल कुशाल ने शिवांगी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मई में जन्मदिन पर बधाई दी थी। इसके अलावा बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में भी कुशाल ने शिवांगी से रिलेशनशिप कबूला था। उन्होंने ये कहा था कि वो प्यार में हैं। फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं है, लेकिन अब उनकी लाइफ पार्टनर की तलाश पूरी हो चुकी है। गौहर खान को डेट कर चुके हैं कुशाल टंडन शिवांगी जोशी से पहले कुशाल टंडन गौहर खान को डेट कर चुके हैं। दोनों की पहली मुलाकात पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 7 में हुई थी। शो में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और रिलेशनशिप में आ गए। साल 2012 में शुरू हुआ ये रिश्ता 2 सालों तक चला था। करियर की बात करें तो कुशाल टंडन ने साल 2011 में टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना है से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्हें शो बेहद में भी देखा जा चुका है। कुशाल रियलिटी शो बिग बॉस 7, नच बलिए और खतरों के खिलाड़ी 5 में भी नजर आ चुके हैं।