Tuesday, March 11, 2025
Latest:
International

कुरुक्षेत्र में एजेंट पर पहली FIR:अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने कराई, मेक्सिको की जगह ब्राजील भेजा, डंकी रूट पर जाने को मजबूर किया

Share News

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए युवक ने एजेंट के खिलाफ पहली FIR दर्ज कराई है। कुरुक्षेत्र जिले में अमेरिका से 6 फरवरी को एक दंपती समेत 12 लोग वापस आए हैं। जिनमें से जोगना खेड़ा के रहने वाले विकास ने आरोपी एजेंट अमित पंजेटा के खिलाफ एसपी को शिकायत दी है। विकास के मुताबिक, आरोपी एजेंट अमित ने उसे मई 2024 में 40 लाख रुपए में अमेरिका भेजने की बात कही थी। 28 जुलाई को आरोपी ने उसे 10 लाख रुपए लेकर लाडवा बुलाया था। आरोपी ने 10 लाख रुपए लेकर कहा कि वह अपने साथ 2 हजार डॉलर और 500 यूरो अपने साथ लेकर जाए, क्योंकि पहले उसका यूरोप का वीजा लगेगा। 29 जुलाई को आरोपी ने उसे चेक रिपब्लिक और अगले दिन स्पेन मैड्रिड भेज दिया। मेक्सिको की जगह ब्राजील भेजा वह 15-16 दिन तक अपने खर्चे पर होटल में रुका रहा। आरोपी ने उससे करीब 67 हजार रुपए लेकर 15 अगस्त को मेक्सिको की बजाय ब्राजील भेज दिया। यहां 22 अगस्त तक एयरपोर्ट पर कैंप में रहना पड़ा और बीमार हो गया। उसने आरोपी को फोन किया तो आरोपी ने उसे होटल जाने को कह दिया। यहां फिर उसे 40-45 दिन तक अपने खर्चे पर रहना पड़ा। जंगल के रास्ते पहुंचा मेक्सिको विकास के मुताबिक आरोपी ने उसे फोन करके बताया कि उसकी मेक्सिको तक जाने के लिए फ्लाइट नहीं हो रही है। इसलिए उसे जंगल के रास्ते ही जाना पड़ेगा। उसके मना करने पर आरोपी ने उसे टिकट करवाकर वापस इंडिया आने की धमकी देकर फोन काट दिया। मजबूरी में उसे जंगल के रास्ते मेक्सिको जाना पड़ा। 2 फरवरी को किया डिपोर्ट वह जंगल के रास्ते मेक्सिको से 15 जनवरी को तेजवाना बॉर्डर पार करके अमेरिका में आ गया। यहां उसे पुलिस ने पकड़ कर कैंप में डाल दिया। 18-19 दिन कैंप में रहने के बाद 2 फरवरी की रात को उसे कैंप से निकाल कर USA एयरफोर्स फ्लाइट से भारत वापस भेज दिया। वापस आकर उसने आरोपी अमित को फोन किया तो उसने उसे पहचानने से मना कर दिया। अभी रिश्तेदारी में रह रहा विकास इस पूरे मामले को लेकर विकास से बातचीत की तो उसने सामने आने से मना कर दिया। विकास ने बताया कि अभी वह गांव में नहीं है और अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ है। उसके पास डोंकी के रास्ते की गई फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में ली थी, मगर वापस आते समय उसके मोबाइल को रिसेट कर दिया गया। पुलिस कर रही मामले की जांच थाना केयूके प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी एजेंट अमित के खिलाफ IPC की धारा 406, 420 और इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *